13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जनसुनवाई में कई गड़बड़ियां उजागर, कुछ पर जुर्माना तो कुछ मामले प्रखंड स्तर पर भेजे गये

मोहनपुर प्रखंड की सात पंचायतों में मनरेगा योजना की जनसुनवाई हुई. इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण टीम ने विभिन्न पंचायतों में योजना से जुड़ी कई गड़बड़ियों का खुलासा किया.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड की सात पंचायत बलथर, बांक, बारा, भीखना, बीचगढ़ा, चकरमा और घोंघा पंचायत में शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण टीम ने विभिन्न पंचायतों में योजना से जुड़ी कई गड़बड़ियों का खुलासा किया. ज्यूरी सदस्यों ने कई मामलों में मात्र सौ-दो सौ रुपये का जुर्माना लगाकर मामला निबटा दिया गया, जबकि कुछ गंभीर मामलों को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए भेजा गया है. बांक पंचायत के चित्रपोका गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक महेंद्र यादव और अंतलाल राय के नाम से भुगतान तो हो चुका है पर दोनों को राशि नहीं मिली है. बताया गया कि महेंद्र यादव के नाम से एक लाख पंद्रह हजार और अंतलाल राय के नाम से चालीस हजार रुपये का भुगतान दिखाया गया है. दोनों मामलों को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में भेजा गया है. वहीं चकरमा, घोंघा, बीचगढ़ा, बारा, बांक और भीखना पंचायतों में आम बागवानी, डोभा और टीसीबी जैसी योजनाओं में भी गड़बड़ी पायी गयी है, जिन पर जुर्माना लगाया गया. बीचगढ़ा में 1050, चकरमा में 1550 और बलथर में 170 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मौके पर पंचायत की मुखिया बिंदु मंडल, विष्णु महतो, अजय दास, डीआरपी पंचम वर्मा, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel