संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर मंगलवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक बिमल किशोर सिंह व यातायात प्रभारी संजय कुमार की अगुवाई में डीएवी पब्लिक स्कूल व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के समीप स्कूली वाहनों की सघन जांच की गयी. इस दौरान कार्यालय कर्मी व पुलिस बल भी मौजूद रहे. जांच अभियान में स्कूल बस, ऑटो, मैजिक समेत कुल 15 वाहनों की जांच की गयी. इनमें नियमों का उल्लंघन करते पाये गये नौ वाहनों को जब्त कर यातायात थाना लाया गया. वहीं छह वाहनों पर ऑन स्पॉट चालान काटा गया. अभियान में कुल 12,650 रुपये जुर्माना वसूला गया. वाहन चालकों को मोटरवाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गयी कि भविष्य में इस तरह की गलती दोहरायी नहीं जाये. अधिकारियों ने सभी चालकों को निर्देश दिया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य एवं नेत्र की जांच अवश्य करवाते रहें. वहीं एमवीआइ ने बच्चों को स्कूल छोड़ने आ रहे बिना हेलमेट लगाये अभिभावकों को चेतावनी दी तथा कई ऐसे अभिभावक भी देखे गए जो स्वयं हेलमेट लगाये थे तथा साथ में बच्चों को भी हेलमेट लगाये मिले. इन सभी को टीम ने सजग नागरिक बताया तथा सभी को इनसे सीख लेने की बात कही. एमवीआइ ने बताया कि स्कूल के सामने पहली बार चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी दी गयी. वहीं दूसरे दिन केवल बिना हेलमेट वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 15 साल से अधिक पुराने बस पाये जाने पर इसे संचालन नहीं करने का निर्देश दिया है. यह अभियान सुबह छह बजे से दिन के आठ बजे तक जारी रहा. हाइलाइट्स वाहन चालकों से 12 हजार से अधिक वसूला गया जुर्माना हेलमेट नहीं पहनने वाले अभिभावकों को भी दी गयी चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

