पालोजोरी. सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने शनिवार को पालोजोरी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, बीपीएम प्रमोद कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी, लिपिक सरीता देवी, मनीष कुमार व अन्य कर्मियों से कई जानकारी ली. सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व यहां के कुछ लोगों द्वारा सीएचसी के व्यवस्था व कार्यशैली की शिकायत की गयी थी. उसकी जांच के लिए आए हैं. यह नियमित जांच भी है. वहीं, प्रसव कक्ष में लाभुकों से राशि की वसूली की बात कही गयी है. इसके अलावा पालोजोरी के सुशील साधु द्वारा डीसी साहब व मुझे इ-मेल के माध्यम से कुछ मुद्दों को लेकर शिकायत की गयी थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता से भी बात की गयी है. वहीं मौके पर कुछ लोगों द्वारा प्रसव कक्ष में लाभार्थी के परिजनों से राशि की वसूली की बात कही गयी. इसपर उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर जांच कमेटी गठित कर जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अस्पताल रख रखाव योजना के बारे में बताया कि कई जगहों पर कार्य चल रहा है. कार्य के लिए अभियंता से रिपयेरिंग का एस्टीमेट बनवाया जाता है. इसके आधार पर कार्य करवाया जा रहा है. अगर गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीएस ऑफिस के लिपिक तरूण कुमार, स्वास्थ्य कर्मी बीडीएम आशुतोष कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार, एमपीडब्लू रोहित कुमार, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, उपप्रमुख प्रतिनिधि सुशिल साधू, मुबारक अंसारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. हाइलाट्स: शिकायतों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश जनप्रतिनिधियों ने सीएस के समक्ष की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

