21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : वन्य प्राणी सप्ताह का समापन, पर्यावरण के साथ जीव संरक्षण के लिए किया प्रेरित

वन प्रमंडल देवघर के तत्वावधान में वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के समापन समारोह का आयोजन संत मैरी बालिका उच्च विद्यालय, देवघर में किया गया, जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

देवघर. वन प्रमंडल देवघर के तत्वावधान में वन्यप्राणी सप्ताह-2025 के समापन समारोह का आयोजन संत मैरी बालिका उच्च विद्यालय, देवघर में किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित स्वागत नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) अभिषेक भूषण ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कहा कि वन संरक्षण के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण भी आवश्यक है. आहार शृंखला की स्थिरता के लिए हर प्राणी का अस्तित्व महत्वपूर्ण है. गिद्ध की संख्या में कमी हमारे पारिस्थितिक संतुलन के लिए खतरा बन रही है. एसबीओ कृष्णानंद तिवारी ने वन्य प्राणी सप्ताह के उद्देश्य व गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जिसके बाद छात्राओं ने -वन बचाओ, वन्य जीव बचाओ थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. छोटे बच्चों ने एनिमल किंगडम पर आधारित मुखौटा नृत्य की प्रस्तुति की, जिसे लोगों ने खूब सराहा. पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण पर कार्य करने वाले रजत मुखर्जी ने कहा कि प्रकृति में हर जीव का अपना विशेष महत्व है. पक्षी व वन्यजीव हमारी पारिस्थितिकी तंत्र का अभिन्न अंग हैं. हमें उनके प्रति संवेदनशील होकर उनके आवास और भोजन की रक्षा करनी चाहिए. एसबीओ राजीव रंजन ने बच्चों के बीच वन्य प्राणी व पर्यावरण संरक्षण पर क्विज आयोजित कराया, जिसमें बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम के दौरान चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. वहीं मौके पर रजत मुखर्जी को भी सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह ने किया. मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थियों, वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने अपनी भागीदारी दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel