प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के रोहिणी में शनिवार को प्रकृति बचाने को लेकर प्रकृति प्रदत्त उपहार संरक्षक पद यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व पर्यावरण प्रेमी सह जल प्रहरी समीर अंसारी ने किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने पद यात्रा के शुभारंभ पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पदयात्रा रोहिणी हटिया मैदान से शुरु हुई और डढ़वा नदी तक सभी प्रकृति प्रेमियों ने भ्रमण किया. इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी ने पेड़-पौधे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी मानव को पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए और आसपास के पेड़-पौधे को बचाये रखना चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा मिलेगी. वहीं समीर अंसारी ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की आने वाले पीढ़ी को देखते हुए सभी सजग हो जायें. नही तो कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ को झेलने के लिए तैयार रहें. फरवरी व मार्च माह में ही जून माह की तपिश का एहसास हो रहा है. बताया कि यह कार्यक्रम देश के 551 स्थानों पर आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर वन प्रमंडल के प्रधान लिपिक मनोज सिंहा, शहबाज अंसारी, फौजी सुशांत, मुरारी मंडल, दिनेश पांडे, आत्मा राउत, रमेश वर्णवाल, संतोष श्रीवास्तव, संजय कापरी, सीमा बनर्जी, अंजारुल अंसारी, सहदूल अंसारी, सुल्तान अंसारी, राजेंद्र दास, शमीम अंसारी, मंजूर अंसारी, नदीम अंसारी सहित विद्यार्थी व वन विभाग के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है