सारवां. राज्य पंचायती राज विभाग के निर्देश पर सोमवार को ब्लॉक में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी ने किया. इस दौरान स्वच्छ और हरित पंचायत को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से जल सहिया, प्रधानाध्यापक, प्रज्ञा केंद्र संचालक, ऊर्जा मित्र, स्वास्थ्य कर्मी, जनसेवक, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक को पंचायत के विकास को लेकर कार्यप्रणाली की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. कहा गया कि अब नीति आयोग की ओर से पंचायत के इन्हीं विभागों को राशि दी जायेगी. वहीं, कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अभिषेक कुमार, साकेत रमन, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव ने कहा कि पोर्टल पर प्रविष्टि करने के साथ ग्रामसभा से सत्यापित करते हुए जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने, पंचायत कर्मियों के साथ बैठक कर उनके डिपार्टमेंट का पूरा ब्यूरो भी मांगा गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 लाखोरिया, सारवां और दोंदिया पंचायत को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया गया. बीएचओ डाॅ सुनील टोप्पो, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार के साथ विभिन्न विभागों के कर्मी ने कार्यशाला में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

