मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में फिल्म एप्रिशिएशन कार्यशाला का व्यावहारिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. अत्याधुनिक तकनीक व विद्यार्थियों के करियर निर्माण के क्षेत्र में विद्यालय स्तर पर पहली बार मधुस्थली विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बताया कि इससे जहां एक ओर विद्यापीठ के विद्यार्थियों का कौशल विकास हो रहा है. वहीं वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने अच्छे करियर को तलाश रहे हैं. विशेषकर कक्षा दशम के विद्यार्थियों के करियर निर्माण के लिए यह कार्यक्रम विशेष रूप से प्रेरणादायक रहा. मधुस्थली विद्यापीठ के छात्रावास में रहने वाले कक्षा अष्टम तथा दशम के छात्रों ने रीक घोष द्वारा रचित एवं निर्देशित संक्षिप्त फिल्म हाफ पास्ट नाईन का रात के अंधेरे में शूटिंग का अभ्यास किया. विद्यापीठ के विद्यार्थियों के इस कार्य का दिशा निर्देशन एवं सहयोग विद्यापीठ के शिक्षा पदाधिकारी डॉ. जनार्दन धोष ने किया. वहीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शर्मिष्ठा मैती, राजदीप पॉल व विद्यापीठ के शिक्षा पदाधिकारी डॉ जनार्दन घोष के दिशा निर्देशन में मधुस्थली विद्यापीठ कैंपस के सभागार में व्यावहारिक रूप से फिल्म निर्माण कैसे किया जा सकता है जैसी कलाकृति की कार्यशाला आयोजित किया. कार्यक्रम में भारतीय चलचित्र का इतिहास और चलती-फिरती तस्वीरें, फिल्म शो, फिल्म निर्माण कला फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करियर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया. भारतीय खगोल विज्ञान का वृत्तचित्र विद्यार्थियों को चलचित्र के माध्यम से दिखाकर प्राचीन काल में खगोल विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय खगोल वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया गया व संक्षिप्त फिल्म निर्माण कला में उनकी रुचि बढ़ाया गया. कार्यक्रम में विद्यापीठ कैंपस प्रबंधन, डीन ऑफ एक्टीविटी, अध्यापक- अध्यापिकाओं की सराहनीय भूमिका रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

