सारठ. थाना क्षेत्र के खैरबानी गांव में चाेरों ने रविवार रात को बंद घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से नकद व सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिये. इसको लेकर गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, घटना को लेकर भुक्तभोगी अभिषेक कुमार झा ने बताया गया कि रविवार रात एक शादी समारोह में देवघर गये थे. सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि घर का ताला टूटा हुआ है. वापस आने के बाद देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला तोड़ कर रसोई घर से ऊपर के कमरे में पहुंच कर कमरे अलमीरा तोड़ कर 25 हजार नकद, 15 ग्राम सोने का चेन, तीन अगूंठी, दो कान बाली, तीन कीमती साड़ी की चोरी हुई है. वहीं, दूसरे भुक्तभोगी वरुण झा ने बताया कि कमरे का तोला तोड़ कर आलमीरा से एक सोने की हार, जिसकी कीमत एक लाख, 25 हजार नकद, तीन जोड़ी कान का कुंडल, दो नाक बिंदी, चांदी का तीन सिक्का, पायल सभी चोरी कर लिया है. सभी सामग्री बेटी की शादी के लिए रखा था. दोनों घर में हुई चोरी की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. बताया गया कि लगभग दोनों घरों में छह से सात लाख की नकदी व जेवरात की चोरी हुई है. घटना की सूचना पर सारठ थाना के जेएसआइ विशंभर विश्वकर्मा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पुलिस चोरी की घटना का मोबाइल से वीडियो भी बना कर जांच में जुट गयी है. वहीं, पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि इधर गांव के आसपास देसी शराब की धड़ल्ले से विक्री की रहा है, जहां शराबी खुलेआम शराब पीकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पुलिस से चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग रखी है. ——– सारठ थाना के खैरबोनी गांव की घटना गृह स्वामी शादी में शामिल होने गये थे देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है