सारवां. थाना क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत के हरलाडीह गांव निवासी नरेश पहाड़िया ने थाने में आवेदन देकर मोटर चोरी और बाड़ी में लगे फसल को बर्बाद करने को लेकर आवेदन दिया गया. थाने में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि खेत में खीरा, झींगा, कद्दू लगाया था, जिसे अज्ञात बदमाशों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया और कुएं में लगे जेट पंप की चोरी कर ली. इसके बाद कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित किसान पहाड़िया आदिम जनजाति से आते हैं. बताया कि कुछ सामाजिक तत्वों का आना-जाना गांव में लगा रहता है. जिसने तंग तबाह व आर्थिक क्षति करने के उद्देश्य से फसल को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है. किसान ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए इसपर रोक लगाने व उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

