सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बंझेठा मुसहर टोला में सोमवार देर रात को अचानक एक मकान में आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित संतू मांझी ने बताया कि रात को अचानक घर में आग लग गयी. हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों जमा हुए. अचानक घर में आग लगने से फ्रिज, चार बकरी, दो बकरा समेत चांदी के जेवर और 10 हजार नकद रुपये समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं, आग की लपेट देख हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों जमा हुए और लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन ओर जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहयोग की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है