प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र की सुअरदेही पंचायत अंतर्गत घोषपुर गांव में बुधवार को आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी सुचित्रा कुमारी, डीडीसी पीयूष सिन्हा, जिप सदस्य गीता मंडल व मुखिया अनीता हांसदा ने किया. यह केंद्र केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शुरू किया गया है. डिप्टी सेक्रेटरी ने कहा कि ग्रामीण समस्याओं को लेकर नियमित रूप से ग्राम सभा का आयोजन होगा. सड़क, बिजली, पानी, नल-जल योजना, शिक्षा व आवास समेत बुनियादी सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव केंद्र को भेजे जायेंगे और अगले पांच वर्षों में गांव को बाजार जैसा विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि योजनाओं को सफल बनाने में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समस्या पर गंभीरता से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आदि सेवा केंद्र से ग्रामीण सीधे अपनी बात रख पायेंगे, जिससे पारदर्शिता और कार्य की गति दोनों बढ़ेगी. गांव में शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र व राशन कार्ड में नाम जोड़ने जैसे कार्य भी किये जायेंगे. जिप सदस्य ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में इस केंद्र की अहम भूमिका होगी. मुखिया ने कहा कि घोषपुर गांव की समस्याओं को चिह्नित कर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृष्णदेव पंडित, एमओ रोहित कुमार, बीपीआरओ विनय कुमार ठाकुर, दिलीप यादव, व्यास देव राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

