21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 80.55 फीसदी बच्चों को पिलायी गयी पल्स पोलियो की खुराक

जिले में पल्स पाेलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में डीडीसी पीयूष सिन्हा व सीएस डाॅ युगल किशोर चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर की. इसके साथ ही जिले भर में पोलियो की खुराक पिलाने का काम शुरू किया गया, जो तीन दिनों तक चलेगा.

संवाददाता, देवघर : जिले में पल्स पाेलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में डीडीसी पीयूष सिन्हा व सीएस डाॅ युगल किशोर चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर की. इसके साथ ही जिले भर में पोलियो की खुराक पिलाने का काम शुरू किया गया, जो तीन दिनों तक चलेगा. अभियान के पहले दिन यानी बूथ दिवस पर जिले भर में 2,67,789 लाख यानी लक्ष्य के 80.55 प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी गयी. इसमें 15,514 वाइल का उपयोग किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि रविवार को बूथ दिवस पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दवा पिलायी जाये. पहले दिन जिले भर में 1450 बूथ पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है, जबकि सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराद दी जायेगी. उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, यह बड़ा अचीवमेंट हैं, लेकिन पड़ोसी देशाें में आज भी पोलियो के मामला सामने आते हैं. ऐसे में एहतियातन भारत में भी अभियान चलाया जाता है. अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी के सामूहिक सहयोग की जरूरत है. मौके एसीएमओ डॉ बीपी सिंह, उपाधीक्षक डाॅ सुषमा वर्मा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ ध्रुव महाजन, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, डीटीओ डॉ संचयन, डीपीएम नीरज भगत, संतोष तिवारी, मनीष सिंहा, संजीत दूबे समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

कहां कितने बच्चों को दी गयी खुराक

स्थान बच्चों की संख्या

देवीपुर 18,588

सारठ 30,591

मोहनपुर 37,672

सारवां 26,873

पालाजोरी 26,921

मधुपुर 43,867

करौं 33,404

जसीडीह 37,009

देवघर शहरी क्षेत्र 12,864

कुल 2,67,789

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel