वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के जटाही मुहल्ला निवासी सरिता देवी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली सरिता ने 27 अगस्त को कोर्ट कैंपस स्थित एक सीएसपी से 1,000 रुपये की निकासी की थी. लेकिन उसके बाद तीन दिनों में खाते से तीन बार कुल 29,900 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. यह जानकारी उसे दो सितंबर को तब हुई, जब बैंक पहुंचकर उसने अपने पासबुक को अपटूडेट करायी. इस संबंध में पीड़िता ने साइबर ठगी से संबंधित थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि वह दूसरे के घरों में काम करती है. वहीं घर बनवाने के लिए ग्रुप से भी पैसा उठायी थी. ग्रुप का पैसा भी उसके एसबीआइ एकाउंट में ही ट्रांसफर किया गया था. 27 अगस्त को कोर्ट कैंपस के एक सीएसपी में पहुंचकर 1000 रुपये की निकासी की. उसी दिन उसके एकाउंट से 10 हजार रुपये, दूसरे दिन 28 अगस्त को भी उसके एकाउंट से 10 हजार रुपये और एक सितंबर को उसके एकाउंट से 9900 रुपये की निकासी की गयी है. आरोप है कि उसके फिंगर प्रिंट का क्लोन करने के बाद उसके एकाउंट से अवैध निकासी की गयी है. मामले में पुलिस से पीड़िता ने कार्रवाई की मांग करते हुए एकाउंट से निकाले गये पैसे वापस कराने का आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

