29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल की महिलाओं ने रंगोली बनाकर व मेहंदी प्रतियोगिता के जरिये वोटर्स को किया जागरूक

मधुपुर के विभिन्न बूथों पर सखी मंडल की दीदियों ने मैं भी ब्रांड एंबेसडर अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया. वहीं कई बूथों पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें रंगोली व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई.

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथो में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित सखी मंडल की दीदियों ने इलेक्शन ब्रांड एंबेसडर अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया. अभियान में बतौर मुख्य अतिथि निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आशीष अग्रवाल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथो में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. वहीं सखी मंडल की महिलाओं ने कैंडल जलाकर, रंगोली, रैली निकाल कर, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर वोटरों को जागरूक किया. शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु शपथ ली. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, जिला प्रबंधक सीबी एचआर प्रवीण कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार, मुखिया योगेंद्र नाथ सेन, पंचायत समिति सदस्य कार्तिक मंडल, सन्नी कुमार गुप्ता, अजय कुमार, शिवरतन कुमार, मृणाल टुडू, सोनाराम पंडित, सुशांति टुडू, चिमन कुमार गुप्ता, जयनंदन पंडित, सुभान अंसारी, सुशीला सोरेन, आरती देवी, सुनीता देवी, इच्छा सेन, सेहरा बानो, पार्वती देवी, नुसरत खातून, जयंती कुमारी, हिना परवीन, अनु देवी, करिश्मा खातून, तसीरन खातून, रीता मुर्मू, लाडली परवीन, उर्मिला देवी, संगीता देवी, तब्बसुम आरा, फरहीन परवीन, जीनत परवीन, फूलकुमारी, पुष्पा देवी समेत सखी मंडल दीदियां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें