सारठ . घरेलू विवाद में गर्भवती पत्नी की धारदार कटाही से मार कर पति ने हत्या कर दी. घटना सारठ थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव की है. घटना को लेकर मृतका के भाई सुधीर मोहली ने बताया कि 16 सितंबर की रात को रानीगंज गांव से चचेरे बहनोई ने सूचना दी की तुम्हारी बहन को मारकर खत्म कर दिया है. भाई ने बताया कि सुबह जब ग्रामीणो के साथ सारठ रानीगंज गांव पहुंचे तो कमरे में बहन का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. वहीं किसी ने घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी. इधर जेएसआइ रामवृक्ष सिंह और विशंभर विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और बंसत मोहली को गिरफ्तार कर थाना ले आये. बताया कि आज से 10 वर्ष पूर्व सारठ थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के बंसत मोहली के साथ चितरा थाना क्षेत्र के शिमला गांव की खुशी देवी की शादी हुई थी. शादी के बाद एक बेटा भी है, जिसकी उम्र पांच वर्ष है और महिला छह माह की गर्भवती भी थी. घटना को लेकर मृतका के भाई सुधीर मोहली की लिखित शिकायत पर पति बसंत मोहली, देवर रामबृक्ष मोहली व सास मीरा देब्या के खिलाफ कांड संख्या 79/2025 की धारा 103(1),3(5) के तहद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इधर पुलिस के सामने आरोपी बसंत मोहली ने कहा कि पत्नी उसकी नहीं सुनती थी, जिस कारण उसकी हत्या कर दी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है. वही दूसरी ओर मृतिका के मायके से पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने आरोपित के घर पहुंच कर उसके पांच वर्षीय बेटे को अपने साथ गांव ले गयी. इस दौरान मौके पर पंसस रघुनंदन सिंह,दुर्जन मोहली, सुधीर मोहली, भरत मोहली, अजित मोहली, पलटन मोहली, मालती देवी, राधिका देवी, चिंता देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. ॰सास ओर देवर घर से हैं फरार, दोनों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

