मधुपुर. लद्दाख के सियाचिन में शहीद हुए कजरा के जवान नीरज कुमार चौधरी को अंतिम विदाई देने के लिए विशाल जन सैलाब मधुपुर की सड़कों पर उमड़ पड़ा. अंतिम विदाई के लिए पिपरासोल से सात किमी की तिरंगा यात्रा निर्धारित की गयी थी. लेकिन इससे पहले ही धमना रेलवे फाटक के पास से सैकड़ो युवा बाइक व तिरंगा लेकर शहीद के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. युवा देशभक्ति नारा लगाते हुए रैली के साथ पिपरासोल पहुंचे. वहां से मधुपुर एसडीओ, एसडीपीओ, सारठ विधायक, मधुपुर के पूर्व विधायक, सीओ समेत हजारों का जन सैलाब काफिले में कजरा की ओर चल पड़ा. इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने देश भक्ति बजाकर शहीद का सम्मान किया. राष्ट्रीय ध्वज से लिपटे और ताबूत में रखे जवान का अंतिम दर्शन पाने के लिए लोगो को भारी मशक्कत करते देखा गया. सभी वर्ग और समुदाय के हजारों लोगों ने एक साथ मौके पर पहुंच कर नम आंखों से जवान को विदाई दी. टोटो, ऑटो, बाइक, चारपहिया वाहन समेत सभी बडे- छोटे वाहनों व लोगों के हाथों में तिरंगा नजर आ रहा था. अंतिम यात्रा के दौरान घंटों लोग सड़कों पर जमे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

