प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत टाभाघाट स्वास्थ्य उपकेंद्र को पुराने भवन से नये भवन खंडहरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मंगलवार को शिफ्ट किया गया. इसका उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी, पंचायत के मुखिया फकरुद्दीन अंसारी व जिला आयुष को-ऑर्डिनेटर अनुज कुमार ने फीता काट कर किया. प्रभारी ने कहा कि नये भवन में स्वास्थ्य केंद्र खुलने से इसमें काफी सुविधा बढ़ गयी है, जिससे आसपास के गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को अब इलाज कराने व जांच कराने बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उनके गांव में ही इलाज कर नि: शुल्क दवा दी जायेगी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एनसीडी क्लीनिक, बाह्य विभाग द्वारा सामान्य उपचार,आयुष ओपीडी, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव ओपीडी, टीकाकरण, नि:शुल्क जांच व दवाइयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही योग शिक्षक द्वारा योगा प्रशिक्षण कराने की व्यवस्था रहेगी. यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी व दो एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ मैरी मारगेट, बीपीएम शालिनी साहु, जुली अंसारी, चंदन कुमार, आसिफ हुसैन, प्रमिला सिन्हा, सुधा किस्कू, गौरव दुबे, शुभम कुमार वर्मा, मेधा देवी, सुधा देवी,कविता देवी, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है