14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंप में 1470 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

सारठ सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सारठ. सारठ सीएचसी में शनिवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 1470 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पूर्व कृषिमंत्री बादल पत्रलेख व विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा व सीएचसी प्रभारी डॉ जियायल हक व डॉ गुडाकेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पूर्व मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार जो बोलती है वो झारखंडियों के लिए करती है. सभी का उन्नति हो इसके लिए सरकार काम कर रही है. लोग शिविर के उद्देश्य को समझे और लाभ लें. वहीं, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आती है. साथ ही उन्होंने सहिया दीदियों की समस्याओं पर चर्चा की. वहीं, मेले में बेहतर कार्य करनेवालों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस सीएचसी प्रभारी डॉ जियाउल हक ने बताया कि मेले में कुल 1470 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, जिसमें सामान्य चिकित्सा ओपीडी में डॉक्टरों की टीम के द्वारा कुल 664 मरीजों की इलाज किया गया. जबकि डॉ प्रज्ञा भगवती व उनके सहयोगियों द्वारा 334 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया. गैर संचारी रोग के 76, साथ ही 52 मरीजों का आयुष व होमियोपैथी चिकित्सा का लाभ लिया, अलावा 62 मरीजों ने दांत से संबंधित समस्याओं का इलाज कराया, 85 मरीजों के आंख जांच करते हुए 60 मरीजों को निः शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया. 52 मरीजों का मलेरिया जांच किया गया व 5 मरीजों के फाइलेरिया जांच कर एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. साथ ही मेले में 21 आयुष्मान कार्ड, 27 आभा कार्ड व 60 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया, 42 क्षय रोग के मरीजों का जांच कर स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराया. शिविर में लोगों को रोग से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के योग के बारे में जानकारी देते हुए परिवार नियोजन व नशामुक्ति के प्रति भी जागरूक किया गया. साथ ही सभी मरीजों को निः शुल्क दवा व उपलब्ध जांच की सुविधा प्रदान की गयी. मौके पर डॉ गुडाकेश, डॉ प्रज्ञा भगवती, डॉ यशोधरा नायक, डॉ जितेंद्र, डॉ कल्याण पंडित, डॉ अर्चना, डॉ इकरामुल, संजय कुमार, दिवाकर कुमार, लेखपाल रवि कुमार सिन्हा, बीपीएम एसएस पंकज, मनीष सिन्हा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, शालिग्राम मंडल, मुखिया रणधीर राय, इंद्रदेव सिंह, प्रमोद राय, अनिल राव, पंसस ललन दास, मिथिलेश सिन्हा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बेहतर स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक व नेक नागरिक हुए पुरस्कृत सारठ सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन, बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले 60 से अधिक हुए सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel