मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की बाघमारा व बनसीमी पंचायत भवन में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर का उद्घाटन बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात कुमार, मुखिया अनिता सोरेन, मुखिया नगमा खातून ने किया. कहा कि आमजनों को समीप अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया जाता है. इसके माध्यम लोग सरकारी अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. शिविर में मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास परियोजना, राजस्व, ई-कल्याण, बिजली आदि विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से आम लोगों का समस्याओं का निदान के लिए आवेदन लिया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों में दर्जनों आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया. इस दौरान अन्नप्राशन्न कराया गया. साथ ही लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मारगोमुंडा में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

