10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पागलबाबा आश्रम के समीप घर की खिड़की तोड़कर घुसे चोर, लाखों की चोरी

जसीडीह थाना क्षेत्र के पागलबाबा आश्रम के समीप स्थित एक घर से चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के पागलबाबा आश्रम के समीप स्थित एक घर से चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. चोर गृहस्वामी विपिन चौधरी के घर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर घर में घुसे और घर से नकदी 1,70,000 रुपये, सोने व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दी है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की रात को परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गये थे. दूसरे दिन सुबह उठने पर देखा की घर के पीछे की खिड़की खुला हुई है और कमरे में रखा गोदरेज खुला था. वहीं सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित के हो हल्ला करने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जांच पड़ताल की तो देखा की पीछे की दीवार में सीढ़ी लगी हुई थी और खिड़की खुला हुई थी. वहीं चोरी गये सामान के संबंध में जांच की. गृहस्वामी ने बताया की चोरी गये कैश समेत सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये होगी. घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ ललित खलको जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि पड़ोस के एक युवक ने अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel