मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114ए पर स्थित पटवाबाद चौक के किनारे स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोर द्वारा सामान समेत हजारों नकदी चोरी कर ली गयी. घटना को लेकर दुकानदार मो. शमीम ने पुलिस को सूचना दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका हार्डवेयर का दुकान है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को दुकान बंद कर आवास चले गये. दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों से पता चला कि उनके दुकान में दीवार काटकर सामान की चोरी कर लिया है. सूचना पर वह दुकान आये व दुकान खोला तो देखा कि अंदर सामान बिखरा पड़ा है. दीवार कटा हुआ है. सामान का मिलान करने पर उन्हें जानकारी हुई की पांच लीटर रंग, आठ बंडल लोहे रिंग, वॉलपुट्टी पांच बोरी, पाइप दो बंडल, कुदाल व गयता दो पीस और गल्ला से नकद सात हजार गायब है. अन्य सामानों का भी मिलान कर रहे है. सूचना पर पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी दुकानदार से लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

