मधुपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज कै तत्वाधान में आगामी 15 जून को गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर मधुपुर के साधना कक्ष में ट्रस्टीकरण व सक्रिय दीक्षित सदस्यों की अहम गोष्ठी आयोजित की जायेगी. इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य गायत्री परिवार ट्रस्ट मधुपुर का पुनर्गठन करना है. झारखंड के प्रांतीय जोन समन्वयक रामनरेश प्रसाद व देवघर उप जोन समन्वयक बुधन वर्मा के मार्गदर्शन में ट्रस्ट के रीति-नीति के अनुरूप गायत्री परिवार ट्रस्ट मधुपुर का पुनर्गठन किया जायेगा. यह जानकारी गायत्री परिवार जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है