मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पहाड़ी मैदान में जूनियर युवा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला बुधवार को जीएटी एफसी क्लब भातुपुर व लखी स्टार क्लब गोपालपुर के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अकदस ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है. खेल के माध्यम से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करते हुए लखी स्टार क्लब गोपालपुर ने जीएटी एफसी क्लब भातुपुर को एक गोल से पराजित करके खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मेमुल अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि रियासत अंसारी, झामुमो पंचायत अध्यक्ष अयूब अंसारी, समीर आलम, बसंत मुर्मू, नुनूलाल हांसदा, पारसनाथ मुर्मू, सुखदेव टुडू समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

