19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सत्संग आश्रम : श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद के 138वें जन्मोत्सव व ऋत्विक-मातृ सम्मेलन में जुटे अनुयायी

सत्संग आश्रम में आज से दो दिनों तक श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद का 138वां जन्मोत्सव व ऋत्विक और मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. देश के कोने-कोने से गुरु भाई आयोजन में शामिल होने के लिए आश्रम पहुंच चुके हैं.

संवाददाता, देवघर. सत्संग आश्रम में आज से दो दिनों तक श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद का 138वां जन्मोत्सव व ऋत्विक और मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में बीते वर्ष आश्रम की ओर से संपन्न सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी और आने वाले वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व संबंधित खर्चों की सहमति लेने के बाद इसका विधिवत समापन होगा. देश के कोने-कोने से गुरु भाई इस आयोजन में शामिल होने के लिए आश्रम पहुंच चुके हैं. गुरु भाई सफेद रंग की धोती व कुर्ता पहनकर आश्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार को अहले सुबह उषा कीर्तन से होगी. सुबह 5:41 बजे वेद मांगलिक पाठ व समवेत प्रार्थना संपन्न होगी. इसी समय श्रीश्री ठाकुर जी के जन्मोत्सव की घोषणा भी की जायेगी. सुबह सात बजे वेद भवन में श्रीश्री ठाकुर पूजा व स्वास्त्वयन महायज्ञ का आयोजन होगा. 7:30 बजे ठाकुरबंगला में सत्संग सम्मेलन होगा, जबकि शाम 7:30 बजे ठाकुर भोग निवेदन किया जायेगा. दोपहर में आनंदबाजार में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे उत्सव मंडप में मेडिकल कांफ्रेंस का आयोजन होगा. शाम 5:15 बजे ठाकुर बंगला में समवेत प्रार्थना व अमिय ग्रंथ पाठ का कार्यक्रम होगा. इसके बाद उत्सव मंडप में शाम सात बजे कार्यक्रम आयोजित होगा और रात में आनंदबाजार में प्रसाद वितरण कर पहले दिन का आयोजन संपन्न होगा. रविवार की सुबह सभी कार्यक्रमों के बाद दिन के 10 बजे से 12 बजे तक ऋत्विक सम्मेलन का आयोजन होगा. वहीं दोपहर 2:45 बजे से शाम शाम चार बजे तक मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम होगा. इस दौरान सभी गुरु भाई बीते वर्ष आश्रम के किये गये कार्यक्रमों और बजट की समीक्षा करेंगे और अंत में आने वाले वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अनुमोदित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel