मधुपुर. शहर के डालमिया कूप के निकट बन रहे फ्लाई ओवर कार्य दस साल से अधूरा पड़ा हुआ है. 45 करोड़ की लागत से बन रहा फ्लाई ओवर का काम अब तक सिर्फ 25 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है. बताया जाता है कि जमीन अधिग्रहण का कार्य अधूरा होने के कारण निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है. इसके कारण प्रत्येक दिन शहर में जाम लग रहा है. बताते चले कि मधुपुर शहर रेलवे लाइन के कारण दो भागो में बंटा हुआ है. दोनों भागों को जोड़ने के लिए सौ साल पुराना एक मात्र संर्किण भूतल पुल है. इसी से वाहनों का आवागमन होता है. पर बढ़े हुए आबादी के कारण यह उपयुक्त नहीं है और प्रत्येक दिन जाम लग रहा है. इसलिए रेलवे लाइन के उपर फ्लाई ओवर का निर्माण समय की मांग है. बताया जाता है कि फ्लाई ओवर में कुल 36 पिलर का निर्माण होना है. जिसमें एसआर डालमिया रोड में 25 व गांधी चौक की तरफ 11 पिलर का निर्माण होना है. निर्माण कार्य में एसआर डालमिया रोड में जमीन अधिग्रहण के लिए दर्जनों लोगों ने सरकार से मुआवजा वर्षो पूर्व ले लिया है, लेकिन सरकार अब तक मकान व जमीन खाली नहीं करा पायी है. इसके कारण लोग सड़क जाम का सामने करने को विवश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है