सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में देश की आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख फुकनी देवी, पुराना राजस्व कचहरी सारवां में अंचलाधिकारी राजेश साहा, थाना परिसर में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर मणिलाल राणा, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिन्हा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन स्वाति सिंह, बीआरसी में बीइइओ अमिताभ झा, बाबा हंसदेव स्कूल में डाॅ अतनु चक्रवर्ती, संत जेलो पब्लिक स्कूल में डाॅ अजय कुमार सिंह के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

