प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के लोढ़िया गांव में शुक्रवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एक घर को घेरकर ताबड़तोड़ छह से सात राउंड फायरिंग कर दी. आरोप है कि मनीष राव की तलाश में पहुंचे अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. फायरिंग में दीवार और खिड़की क्षतिग्रस्त हो गयी, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखा बरामद की. घटना के संबंध में पीड़िता प्रिया कुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि धावाटांड़ गांव निवासी कुंदन यादव ने उसके पति को धमकी दी थी कि 12 घंटे के अंदर हत्या कर देंगे. पीड़िता ने कहा कि रात करीब 12 बजे वह अपने पति के साथ खाना खाकर सोई थी. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोग, जिनमें से एक कुंदन यादव था, उसके चचेरा ससुर वीरेंद्र प्रसाद राव के घर को मनीष कुमार राव का घर समझकर घेर लिये और ताबड़तोड़ छह से सात राउंड फायरिंग की. इस दौरान अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि मनीष कहां है बाहर निकालो आज तेरा अंत करेंगे. गोलीबारी से भयभीत परिवार और आसपास के लोग घर से बाहर नहीं निकले. पीड़िता ने बताया कि उसने देखा कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे और दूसरी बाइक पर भी तीन लोग थे. इनमें से उसने कुंदन यादव को पहचान लिया, जबकि पांच अन्य की पहचान नहीं हो पायी. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. इस गोलीबारी में घर की खिड़की और दीवार क्षतिग्रस्त हुई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इधर गोलीबारी की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. हाइलाइट्स रिखिया थाना क्षेत्र के लोढ़िया गांव में हुई घटना, परिवार में दहशत मनीष को ढूंढ़ते आये थे बाइक सवार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

