21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारवां: सीएचसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दवाएं और दस्तावेज जलकर हुआ राख

सीएचसी के दूसरे तल्ले के स्टोर रूम में लगी आग मची अफरा-तफरी

सारवां. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. धुआं तेजी से फैलने लगा, जिससे सीएचसी में अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल, सुबह के करीब छह बजे अस्पताल के दूसरे मंजिल के प्रसव कक्ष के बगल में लेबर रूम के स्टोर रूम से अचानक धुआं का गुब्बार उठने लगा और देखते हो देखते लेबर रूम से लेकर अन्य कमरों में इतनी ज्यादा फैल गया की स्टॉफ के साथ रोगी के परिजन अपनी जन बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धुएं के कारण रास्ता तक नहीं दिखाई पड़ रहा था और सांस लेने भी कठिनाई हो रही थी. वहीं, लेबर रूम प्रसव के लिए लाये गये मरीज और स्टॉफ की हालत खराब हो गयी. एएनएम और कर्मियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए किसी तरह प्रसव पीड़ित महिला को लेबर रूम से निकाल कर निचले तल्ले में लाया गया. इस दौरान धुएं का रेला सीएचसी सटे कस्तूरबा विद्यालय में भी फैलने लगा. सूचना मिलते हो क्वार्टर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजकिशोर सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों मोर्चा संभाला और अस्पताल में रखे आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडरों का प्रयोग कर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन विफल रहे. वहीं, कस्तूरबा विद्यालय से भी पाइप द्वारा पानी छोड़ा गया. जानकारी पाकर पुलिस भी सीएचसी पहुंची. वहीं, इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलने के आधा घंटा बाद दमकल गाड़ी सीएचसी पहुंचकर कर्मियों ने स्टोर रूम की आग को पूरी तरह बुझाया गया. सूत्रों की मानें तो शाॅर्ट सर्किट के कारण अंदर आग लगी जो बंद स्टोर में पूरी तरह फैल जाने के कारण स्टोर रूम में प्रसव के मरीजों के लिए रखे जीवन रक्षक दवा के साथ उपकरण आदि अन्य लाखों के सामान जल कर रख हो गए और जो बचे वो भी उपयोग के लायक नहीं रहे. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा ने कहा लेबर रूम के स्टोर रूम में आग किस प्रकार लगी पता नहीं चल सका. क्षति के आकलन को लेकर टीम का गठन किया गया है. वहीं, शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. हाइलार्ट्स : सीएचसी में कुछ समय के लिए मची अफरा-तफरी दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया प्रसव रूम से कर्मियों ने किसी तरह निकाल कर जान बचायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel