11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : स्टेशनरी दुकान पर हमला कर दुकानदार व उसे पुत्र को घायल करने की प्राथमिकी, दो गिरफ्तार

नगर थाना से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित राजा बगीचा शिशु निकेतन मोड़ के पास एक स्टेशनरी दुकान पर हमला कर दुकानदार व उसके पुत्र को घायल करने तथा गल्ले से पैसे निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित राजा बगीचा शिशु निकेतन मोड़ के पास एक स्टेशनरी दुकान पर हमला कर दुकानदार व उसके पुत्र को घायल करने तथा गल्ले से पैसे निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मौके पर से गिरफ्तार दो आरोपितों को नगर थाने की पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उन दोनों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों में राहुल मेहतर और करण कुमार शामिल है. घटना को लेकर कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी लखन लाल साव ने नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 477/2025 दर्ज करायी है. जिक्र है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने पुत्र सोनू कुमार के साथ अपनी दुकान सोनू बुक सेंटर में बैठे थे, तभी पांच युवक करण, राहुल, विशाल डोम, डिगवा डोम और राजा डोम दुकान में घुस आये. इनलोगों ने दो बोतल शीतल पेय व एक बोतल ठंडा पानी मांगा. लखन ने पैसे की मांग की, तो वे युवक रौब दिखाने लगे और बोले कि वे इस मुहल्ले के रंगदार हैं. इसके बाद करण ने जबरन पेय पदार्थ उठा लिया और विशाल ने गल्ले में रखे बिक्री के पैसे निकाल लिये. लखन और उनके पुत्र ने विरोध किया, तो सभी आरोपितों ने हमला कर दिया. गला दबाने की कोशिश की. पिता-पुत्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय निवासी आशीष यादव और शंभु वर्णवाल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन्हें भी मारने की कोशिश की. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा. भागने के क्रम में लोगों की मदद से दो युवक करण और राहुल को पकड़ लिया गया. जबकि अन्य तीन आरोपी विशाल डोम, डिगवा डोम और राजा डोम मौके से फरार हो गये. पुलिस फरार तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हाइलाइट्स -राजा बगीचा शिशु निकेतन मोड़ पर सोनू बुक सेंटर में हुई थी घटना -दुकानदार और पुत्र पर मारपीट व गल्ले से पैसे निकालने का आरोप -तीन आरोपी अब भी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel