मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की बाघमारा, बनसीमी,चेतनारी, कानो, लहरजोरी, रामपुर, सुग्गा पहाड़ी, रामपुर, लहरजोरी, मारगोमुंडा, महजोरी, महुआ टांड़, पंदनियां, पीपरा, मुरलीपहाड़ी आदि पंचायत भवनों में सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. बताया जाता है कि पीएआइ से संबंधित वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़े को पीएआइ पोर्टल में प्रविष्ट करने से पूर्व विशेष ग्राम सभा से अनुमोदन कराना आवश्यक है. इसी को लेकर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने पंचायत के सभी मुखिया पंचायत सचिव को विशेष ग्राम सभा करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही सभी वीएलइ व पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि ग्राम सभा करते हुए निर्णय एप में शेड्यूल एवं प्रविष्ट करना सुनिश्चित करेंगे. ग्राम सभा से पारित सभी आंकड़े को पीएआइ पोर्टल में प्रविष्ट करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

