22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई

मारगोमुंडा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महजोरी में आयोजन

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महजोरी में कार्यरत प्रधानाध्यापक धनेश्वर पंडित के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिसर में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत के मुखिया सुधीर मंडल ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को पुष्प गुच्छ देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं, मुखिया ने कहा कि सेवानिवृत सरकार का एक सिस्टम है, जिसमें हर एक सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. कहा कि शिक्षक का कार्यकाल स्मरणीय रहा. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, ग्रामीणों विद्यालय परिवार, विधालय के छात्रों समेत वरिष्ठ लोगों ने सेवानिवृत शिक्षक के कार्य की सराहना किया. सेवानिवृत शिक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय महजोरी में उन्हें कार्यकाल के दौरान विद्यालय परिवार, स्कूली छात्रों, ग्रामीणों से जो प्यार व स्नेह मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर सीआरपी कृष्णदेव प्रसाद, आशीष राय, वार्डन पार्वती मुर्मू, सुमन लता, पवन कुमार तिवारी, राजकमल मेहरा, उपेंद्र शरण, प्रभाकर मिश्रा, धीरेंद्र मंडल, हृदय मंडल, अर्जुन मंडल, सुरेश राय,प्रमोद साह, सरोज तिवारी, जोगिंदर मंडल, संदीप चंद्र, दिलीप मंडल, रजनीश कुमार, विवेक कुमार साह, भागीरथ मंडल, तिमोथी मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel