22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : स्ट्रीट वेंडर को सशक्त बनाने पर जोर

भारत सरकार के आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर से चल रहे इस मेले का समापन 15 अक्तूबर को किया जायेगा.

संवाददाता, देवघर : भारत सरकार के आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर से चल रहे इस मेले का समापन 15 अक्तूबर को किया जायेगा. इसका उद्देश्य शहर के पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर) को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना और उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है. यह मेला सभी प्रमुख बैंक शाखाओं में आयोजित किया जा रहा है. नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि यह अभियान बैंकों के अलावा डिजिटल भुगतान एग्रीगेटर, नगर पथ विक्रेता समितियां, भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण, गैर सरकारी संगठन व विक्रेता संघ के सहयोग से चलाया जा रहा है. मेले के दौरान पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के तहत नये आवेदनों का संग्रह किया जा रहा है तथा पहले से स्वीकृत लाभुकों को ऋण वितरण की सुविधा प्रदान की जा रही है. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को तीन चरणों में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले चरण में 15 हजार, दूसरे चरण में 25 हजार तथा अंतिम चरण में 50 हजार तक की राशि दी जायेगी. सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी ने बताया कि नगर निगम द्वारा बनाये गये चार सामुदायिक संगठन कर्ता और 12 सामुदायिक संसाधन सेवियों की टीमें विभिन्न शाखाओं में सक्रिय हैं. गुरुवार को एसबीआइ तिवारी चौक शाखा में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर शामिल हुए. मौके पर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा और नगर निगम की टीम ने उपस्थित लाभुकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वेंडरों को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. साथ ही, छूटे हुए लाभुकों एवं उनके परिवारजनों का सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उन्हें योजना से जोड़ा जा रहा है. हाइलाइट्स पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंक शाखाओं में लाभुकों को मिल रहा लाभ डिजिटल सशक्तिकरण पर विशेष जोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel