25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश में दर्जनों पेड़ व विद्युत पोल धराशायी, डेढ़ दर्जन घर क्षतिग्रस्त -सधरिया पंचायत के दर्जनों घर गिरा,पेड़ गिरने से बाल बाल बचे ग्रामीण

सारठ में करीब 300 से 350 गांवों में बिजली बाधित

सारठ. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को तेज आंधी व बारिश ने दस्तक दी. आंधी ने प्रखंड की साधरिया पंचायत में जमकर तबाही मचायी. आंधी से विद्युत पोल धराशायी हो गए और पेड़ गिर गए. आंधी के चलते सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं, साधरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के घर गिर गये. हालांकि लोग बाल-बाल बचे गये. तेज आंधी-बारिश के बाद साधरिया के मुखिया प्रतिनिधि मो हासिब अंसारी ने पंचायत के गांवों में प्रभावित परिवारों से मिलकर आपदा के तहत लाभ दिलाया जाएगा. वहीं, तेज आंधी-पानी में 33 हजार चितरा-सारठ मेन लाइन का 17 पोल का दो स्पेन तार, 40 पोल का इंसुलेटर ब्रेक हो गया, जिससे 33 हजार लाइन बाधित होने से सारठ विद्युत अवर प्रमंडल क्षेत्र के तहत लगभग 300 – 350 गांवों में बिजली बाधित हो गयी है. साथ ही कई गांवों तक पहुंचने वाला बिजली का पोल गिरने से गांवों में भी बिजली अगले दो तीन दिनों तक बाधित रहेगी. इस अलावा दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हटाया गया. वहीं, मंसूर अंसारी(लकरा खोंधा), अमना अंसारी(कालीजोत), सुगर मियां (साधरिया), नुरुद्दीन मियां (बरमसिया), तुलसी मिर्धा (साधरिया), चुनचुन सिंह (बस्की), प्रदीप सिंह (बस्की), अजय चंद ठाकुर (साधरिया), कक्कू ठाकुर (साधरिया), अशोक सिंह (पारबाद), प्रदीप ठाकुर (साधरिया), बजरंगी ठाकुर (साधरिया), सुबास ठाकुर (साधरिया), रंजीत ठाकुर (साधरिया), दिलीप ठाकुर (सधरिया), बहादुर मिर्धा (सधरिया), ठाकुर मिर्धा (साधरिया) घर पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गया है. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि तेज आंधी-पानी में दर्जनों घर गिरने की सूचना मिली है. सीओ को उन्होंने विशेष रूप से प्रभावित परिवारों की जांच करा कर आपदा के तहत सहायता दिलाने का निर्देश दिया है. ———– सारठ में करीब 300 से 350 गांवों में बिजली बाधित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel