देवघर. नगर थाना क्षेत्र के सत्संग हॉल्ट के पास गुरुवार दोपहर में करीब आठ-नौ की संख्या में बदमाशों द्वारा ट्रेन से उतारकर छात्रों से 61 हजार रुपये की लूट मामले में घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालं. वहीं गोपनीय तरीके से पुलिस इस कांड में संलिप्त आरोपितों का पता लगाने में जुटी है. जानकारी हो कि बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बधवा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव से 60 हजार रुपये व उसके दोस्त लेटवा गांव निवासी आनंद कुमार से 1000 रुपये मारपीट कर लूट लिये गये थे. पीड़ित मुकेश ने बताया था कि ट्यूशन पढ़ने के बाद राय एंड कंपनी के पास स्थित एक एटीएम से 60000 रुपये निकाला और अपना मामाघर जाने के लिए बैद्यनाथधाम स्टेशन पर ट्रेन पकड़ा. इस ट्रेन से जसीडीह तक जाने के बाद वहां से टेलवा की ओर जाने वाला ट्रेन पकड़ना था. उसके साथ तीनों दोस्त भी जा रहे थे. मुकेश के मुताबिक उसका मामा बिराजपुर गांव में सीएसपी चलाता है. मामा के एटीएम से ही मुकेश ने सीएसपी के लिए रुपये निकाले थे. रुपये निकालने के बाद वह दोस्तों के साथ बैद्यनाथधाम स्टेशन ट्रेन पकड़ने गया. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि रास्ते से ही बदमाश लड़कों ने उसकी रैकी की होगी और पीछा कर घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

