सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया. दस दिवसीय पूजा अर्चना के बाद विजयादशमी पर गुरुवार को नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. ढोल-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ सारठ पुराना बाजार स्थिति माता दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन ढिबी जोरिया में विसर्जित किया. वहीं, गोपीबांध मंदिर की प्रतिमा को महेशलेटी स्थित जोरिया में जल प्रवाहित किया गया. जबकि विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सैकड़ों भक्तों के साथ बामनगामा दुर्गा मंदिर की प्रतिमा गंगाबांध में विसर्जन किया. वहीं, सारठ, बभनगामा, सबैजोर, पथरड्डा, कुकरहा, तालझारी, गोपीबांध, डुमरिया समेत अन्य स्थानों में मेला का आयोजन किया गया. उधर, विसर्जन यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ जुटा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

