मधुपुर. शहर के पंच मंदिर रोड स्थित पंच मंदिर हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें सरोज कुमार कुशवाहा को अध्यक्ष ,नेपाल डे को सचिव, रामनरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा व्यवस्था संचालन में मनोज यादव, अजय गोस्वामी, मुन्ना यादव, राजेश गुप्ता, अजीत दुबे, टेनी यादव, अशोक यादव, सुधांशु कुमार सोनू, उदय यादव, जीना यादव, दीपू कुशवाहा, जयरंजन कुमार अम्बष्ट सदस्य बनाया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार की पूजा अन्य वर्ष की पूजा से थोड़ी अलग ढंग से की जायेगी. भक्तों व दर्शकों का ध्यान रखते हुए पंडाल और पूजा को विधि विधान को भव्य तथा आकर्षक बनाया जायेगा. वहीं, प्रचार-प्रसार एवं पूजा में सहयोग के लिए विनोद कुमार तिवारी को मनोनीत किया गया. हाइलार्ट्स : पंचमंदिर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

