करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को डीएसइ विनोद कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में शौचालय, किचन शेड, कक्षा समेत अन्य समस्याओं के संबंध में बच्चों से जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से मध्याह्न भोजन संचालन व अन्य योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील किया. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि छात्र- छात्राओं को स्मार्ट क्लास, आईटीसी लैब व कक्षा का संचालन करें, ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी प्रकार की समस्या न हो. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय समय पर आने व जाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक उदय शंकर पाठक समेत शिक्षक मौजूद थे. हाइलार्ट्स : करौं के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय का डीएसइ ने लिया जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

