मधुपुर. प्रखंड के राजाभिटा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को पिछले वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2025 तक दर्जनों छात्रों को प्लेसमेंट मिली. सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर काॅलेज के प्राचार्य जेपी केसरी व डिप्टी डायरेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि भारत की विभिन्न कंपनियां जैसे आईबीएम ग्रुप गुजरात, विराज स्टील पुणे, विराज स्टील, डीपीएल औरंगाबाद, आनंद ग्रुप, बजाज मोटर्स, यजाकी इंडिया, सुब्रोज लिमिटेड, कृष्ण मारुति एसकेएच, जेबीएम हिताची टाटा इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ऑटोटेक जैसी कंपनियों में छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. काॅलेज निदेशक अमिया रंजन बड़ाजेना ने ऑनलाइन संदेश के माध्यम से छात्रों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देने के साथ छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट देना हमारी प्राथमिकता है. कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हमारा कॉलेज आज झारखंड का सबसे अच्छा पॉलिटेक्निक कॉलेज के रूप में जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बच्चे रोजगार पा रहे हैं. कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल सर प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद अमजद अली की काफी सराहना की. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक व विभाग अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

