Deoghar AIIMS: देवघर एम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर गजब कारनामा कर दिखाया है. कल बुधवार को एम्स के डॉक्टर ने केवल 15 मिनट में एक बच्चे के गले में फंसे 10 रुपये के सिक्के को बाहर निकाल दिया. बच्चे के गले से सिक्का बाहर निकलने के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य है. बच्चा दुमका जिले का रहने वाला है.
फूलो-झानो मेडिकल अस्पताल में नहीं निकला सिक्का
मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के रांगा मिशन गांव निवासी एक 4 वर्षीय बालक राम मड़ैया के गले में 10 रुपये का सिक्का फंस गया था. इसकी जानकारी होते ही परिजन बच्चे को लेकर दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक सिक्का निकालने में असफल रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से से परिजन बच्चे को लेकर देवघर एम्स आये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
गले के बीचों-बीच फंसा था सिक्का
देवघर एम्स में इएनटी विभाग के डॉक्टर शांतनु और उनकी टीम ने कुछ ही मिनटों में बच्चे के गले से 10 रुपये का सिक्का निकाल दिया. डॉ शांतनु ने बताया कि सिक्का बच्चे के गले के बीचों-बीच फंसा था, जो उसके लिए खतरनाक हो सकता था. परिजनों के आग्रह पर सिक्का निकालने के बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: रांची में हुई झमाझम बारिश, आज कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
कैबिनेट का फैसला : एमजीएम का एक हिस्सा ढहने से हुई थी 4 लोगों की मौत, मिलेगा 5-5 लाख रुपए मुआवजा
HDFC बैंक डकैती मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली, 2 से पूछताछ जारी

