7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर राशन का वितरण करें सुनिश्चित : डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक

मधुपुर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने मधुपुर प्रखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 135 पीडीएस दुकानदार उपस्थित रहे. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवघर ने सभी दुकानदारों के द्वारा किये जा रहे इ-केवाइसी, धोती-साड़ी, लुंगी वितरण, ग्रीन कार्ड के राशन वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत राशन वितरित की समीक्षा की. उन्होंने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करेंगे व सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित रूप से करना है. कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशन व राज्य खाद्य सुरक्षा के राशन को अलग-अलग रखना, राशन दुकान की नियमित साफ-सफाई रखना अन्य मित्र का नंबर दुकान पर प्रदर्शित करना है. सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर वैसे कार्डधारी की सूचना उपलब्ध कराये जो लंबे समय से किसी कारणवश राशन दुकान से राशन उठाव नहीं कर रहे हैं. साथ ही वैसे कार्डधारी जिनका किसी अन्य राज्य में भी राशन कार्ड बना हुआ है या जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा विवाह उपरांत किसी अन्य जगह स्थानांतरित हो गये है. इस प्रकार के कार्डधारी की सूची स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर मधुपुर के अंचलाधिकारी यमन रविदास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मधुपुर हरे रामजी दिनकर समेत आफताब आलम, मुख्तार आलम, प्रदीप दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel