प्रतिनिधि, जसीडीह : डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में शनिवार को ज्योति कलश रथयात्रा को लेकर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से केंद्रीय प्रतिनिधि प्रसेन सिंह, संतोष कुमार मौजूद रहे. संगोष्ठी में बताया गया कि गायत्री तीर्थ हरिद्वार से आ रहा ज्योति कलश रथ जिले में 26 अप्रैल से 27 मई तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में परिभ्रमण किया जायेगा. इसके साथ ही सनातनी, आध्यात्मिक जागरण होगा. इस दौरान संतोष कुमार ने कहा कि भारत के चारों दिशा में निकली ज्योति कलश रथयात्रा का उद्देश्य युगदृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के तप, साधना, पुण्य के प्रताप, ज्ञान की ज्योति को जन-जन तक पहुंचाना है. जहां आध्यात्मिक अंधकार है वहां सनातनी संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को पहुंचाना है. साथ ही गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, उपासना, देवस्थापना के लिए प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों ने गुरुदेव के आदर्श विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा प्राणवान सृजनशील अग्रदूत बनने का संकल्प लिया. मौके पर मुख्य ट्रस्टी देवनारायण रजक, जिला समन्वयक बरुण कुमार, उप-समन्वयक उमाकांत राय, रामानुज कुमार, अजीत कुमार राय, बंशीधर प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, निशा देवी, कांति देवी, पिंकी देवी, सविता रानी आदि मौजूद थे.
हाइलाइट्स
गायत्री शक्तिपीठ में संगोष्ठी में ज्योति कलश रथ के आगमन पर चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है