मधुपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा व झारखंड स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास व कर्मियों ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. बीडीओ ने कहा कि बिरसा मुंडा ने 1899 में ””उलगुलान”” आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने 1895 में ही ब्रिटिश नीतियों के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया था, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 1897 में जेल से रिहा होने के बाद, उन्होंने भूमिगत होकर आदिवासी समुदायों को एकजुट करना और गुरिल्ला युद्ध की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया था. शुरुआती संघर्ष में 1895 में बिरसा मुंडा को ब्रिटिश सरकार ने भूमि और राजस्व नीतियों के खिलाफ विद्रोह करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दो साल जेल में बिताने के बाद, 1897 में रिहा होने पर, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के लिए गांवों में समर्थन जुटाना शुरू किया. मौके पर सुभाष कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, राजेंद्र यादव, किशार कुमार शरण, देवेंद्र मुर्मू, पंकज कुमार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर ब्लॉक में मनायी गयी बिरसा जयंती धरती आबा बिरसा मुंडा ने किया था उलगुलान : बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

