संवाददाता, देवघर : नवरात्र संपन्न होने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर से बढ़ गयी है. मंगलवार की अहले सुबह से ही मंदिर में जलार्पण के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, काउंटर बंद होने तक 4587 भक्तों ने कूपन व्यवस्था के माध्यम से जलार्पण का लाभ उठाया. वहीं, आम कतार से जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ दोपहर दो बजे तक क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित होती रही. सुबह के समय भक्तों को जलार्पण में एक एक घंटे लग रहे थे, वहीं दोपहर बाद यह समय घटकर 20 से 25 मिनट रह गया. शुभ दिन होने के कारण मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक और गठबंधन कराने वाले भक्तों की भीड़ भी काफी रही. बाबा मंदिर के पट बंद होने तक पांच सौ से अधिक भक्तों ने बाबा और माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कर सुखी जीवन की मंगलकामना की. वहीं, मंगलवार होने के कारण हनुमान मंदिर तथा देवी शक्ति मंदिरों जैसे मां काली, मां पार्वती, मां संध्या और मां बगलामुखी में भी भक्तों की अधिक भीड़ उमड़ी. पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

