वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के देवीपुर थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान टोटो चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपितों के पास से चोरी कर छिपाये गये टोटो बरामद किये गये, जबकि उनकी निशानदेही पर तिलौना जंगल से एक और टोटो भी पुलिस ने जब्त किया है. घटना के संबंध में एएसआइ भरत सिंह की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर की रात करीब 11.05 बजे गुप्त सूचना मिली कि हाड़ोकुरा गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में दो युवक चोरी का टोटो छिपाकर उसके बैट्री को बेचने की फिराक में हैं. सूचना पाते ही पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी और टोटो बरामद किया. वहीं आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने तिलौना से लाल रंग की बिना नंबर वाले एक अन्य टोटो भी बरामद किया, जिसके चक्के व बैटरी गायब थे. पुलिस ने रविवार की रात पकड़े गये चोरों के खिलाफ देवीपुर थाना कांड संख्या 120/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.टोटो चुराकर बैटरी व चक्का निकाल बेच देते थे दोनो चोर
पुलिस ने छापेमारी के दौरान देखा कि दो युवक झाड़ी में छिपाये टोटो पर बैठे कुछ कर रहे थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपना नाम विनोद मिश्रा, ग्राम-आमगाछी, थाना-रिखिया, जिला-देवघर व बालो गोस्वामी, ग्राम- महेशमुंडा, थाना-गांडेय, जिला-गिरिडीह बताया. उन दोनों से टोटो के संबंध में पूछताछ की गयी, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. सख्ती से पूछने पर स्वीकार किया कि टोटो को बीती रात ही देवघर टाउन से चोरी कर लाये थे और उसका बैट्री निकालने का प्रयास कर रहे थे. दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि वे पूर्व में भी कई टोटो व अन्य सामान चोरी कर चुके हैं और इसके आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि करीब एक वर्ष पूर्व दोनों ने मिलकर देवघर शहर से एक लाल रंग का टोटो चोरी किया था. उस टोटो की बैटरी और चक्का बेचने के बाद उसे तिलौना के जंगल में छिपा दिया था.हाइलाइट्स
॰रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने दो टोटो चोर को किया गिरफ्तार॰हाड़ोकुरा के जंगल से चोरी के टोटो बरामद
॰आरोपियों की निशानदेही पर तिलौना से एक और टोटो जब्त॰दोनों आरोपी कई बार चोरी के आरोप में जा चुके हैं जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

