देवीपुर. गत दिन बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवातीय तूफान मोंथा से हुई बारिश से प्रखंड में फसल को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल, धान की खड़ी फसल बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गयी है. धान खेतों में झुक गया है. मोंथा तूफान ने जिस हिसाब से फसलों को बर्बाद किया है. उसकी भरपाई करने में किसानों को वर्षों लग जायेंगे. बारिश के कारण बालियों के धान में अंकुरण होने लगा है. इसके तहत प्रखंड के सिरसिया गांव के किसानों ने मुआवजे की मांग को डीसी, सीएम व पीएम को पत्राचार किया है. इस संबंध में किसान राजेश राय, रामकिशोर राय, ब्रजेश राय, यदुनंदन राय, अमन राय समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि चक्रवातीय बारिश ने धान को बर्बाद कर दिया. साथ ही पुआल भी सड़कर नष्ट हो जायेगा. किसानों ने विभाग से इसकी जांच कर मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

