19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : निगम की लापरवाही से थम गये हैं विकास कार्य, 6.80 करोड़ का प्रोजेक्ट अधर में

नगर निगम क्षेत्र में बीते 20 दिन पहले रोड व नाले के निर्माण कार्य के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. कारण है कि संवेदक एग्रीमेंट करने में रुचि नहीं ले रहे हैं.

संवाददाता, देवघर. नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य निगम की लापरवाही के कारण ठप पड़ गये हैं. बीते 20 दिन पहले रोड व नाले के निर्माण कार्य के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है. संवेदक एग्रीमेंट करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. निगम की ओर से कई बार संवेदकों को एग्रीमेंट कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया, लेकिन वे आगे नहीं आ रहे हैं. संवेदकों का कहना है कि सावन महीने में किये गये कार्यों का अब तक भुगतान नहीं हुआ है. करीब 60 से 70 लाख का भुगतान अटका है. दस्तावेज में कोई कमी नहीं है. जेइ व एइ के द्वारा फाईल में भुगतान के लिए अनुमोदन प्राप्त है. बावजूद भुगतान के लिए निगम केवल टालमटोल कर रहा है. पहले ऐसा कभी नहीं होता था. सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बावजूद निगम की ओर से राशि निर्गत नहीं की गयी है. संवेदकों का कहना है कि बकाया भुगतान नहीं होने से अब बाजार में उधार मिलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में नये कार्य शुरू करना संभव नहीं है. इस कारण 6.80 करोड़ रुपये की योजनाएं अटक गयीं हैं. निगम सूत्रों के अनुसार 67 सड़कों के लिए 4.37 करोड़ और 39 नालों के लिए 2.43 करोड़ रुपये का स्टिमेट तैयार किया गया था. नियम के अनुसार संवेदकों को एग्रीमेंट के तीन माह के भीतर कार्य पूरा करना था.वहीं, निगम सूत्रों का कहना है कि यदि संवेदक जल्द एग्रीमेंट नहीं करते हैं, तो टेंडर को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही संवेदकों को राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel