10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कड़ाके की ठंड से कांपा देवघर, साल का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार

सोमवार की सुबह देवघर घने कोहरे और शीतलहर की गिरफ्त में रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. सड़कों पर दृश्यता कम रही, तो वहीं ठंड की वजह से आम लोगों की दिनचर्या भी पटरी से उतर गयी.

संवाददाता, देवघर : सोमवार की सुबह देवघर घने कोहरे और शीतलहर की गिरफ्त में रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. सड़कों पर दृश्यता कम रही, तो वहीं ठंड की वजह से आम लोगों की दिनचर्या भी पटरी से उतर गयी. दोपहर के बाद धूप निकलने से कुछ देर राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते-होते ठंड ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की शाम तक देवघर का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि देर रात तक सात से छह डिग्री तापमान होने की संभावना जतायी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि सोमवार को इस वर्ष का सबसे ठंड दिन रहा है. अगले 10 जनवरी तक देवघर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. 10 जनवरी तक देवघर का न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री रहने की संभावना है. नौ व 10 जनवरी को धूप निकलने की भी संभावना कम है, जबकि 12 जनवरी से तापमान बढ़ सकता है. इधर कड़ाके की ठंड की वजह से देवघर में हवाई सेवा, रेल सेवा सहित बाजार में देर शाम तक कारोबार भी प्रभावित रहा.

दिल्ली की फ्लाइट को दो घंटे विलंब से पहुंची

सोमवार की दोपहर में दिल्ली से देवघर आने वाली फ्लाइट दो घंटे विलंब से देवघर पहुंची. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से टेकऑफ देर से हुई व 2:50 में फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट लैंड किया. शाम में भी दिल्ली से देवघर आने वाली दूसरी फ्लाइट 15 मिनट विलंब से पहुंची, जबकि बेंगलुरु की फ्लाइट निर्धारित समय पर पहुंची. ठंड की वजह से हवाई यात्रियों को भी परेशानी हो रही है.

हाइलाइट्स

12 से राहत मिलने की संभावना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel