25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर रनथॉन : शहर में दौड़े 10 हजार से अधिक लोग, गोड्डा सांसद बोले- जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण आपका प्रयास

देवघर रनथॉन (उड़ान-3) में शहर में अभूतपूर्व नजारा दिखा. सांसद खेल महोत्सव के तहत जी-20 के थीम पर रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित इस रनथॉन में 10 हजार से अधिक धावकों ने दौड़ लगायी‍. इस रनथॉन में बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल के प्रतिभागियों ने भी अपनी भागीदारी दी.

Jharkhand News: सांसद खेल महोत्सव के तहत जी-20 के थीम पर रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब द्वारा उड़ान-3 देवघर रनथॉन का आयोजन किया गया. इसके तहत रविवार को शहर की सड़कों पर 10 हजार से अधिक धावक अपने लक्ष्य की दिशा में दौड़ते देखे गये. सुबह 6:45 बजे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ से शुरू हुए इस दौड़ का उद्घाटन गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व अन्नुकांत दुबे ने किया. इस दौड़ में शामिल पुरुषों को हरी झंडी दिखा कर व महिलाओं को मशाल दिखाकर रवाना किया. पुरुषों की दौड़ 10.5 किलोमीटर लंबी थी व महिलाओं की 5.5 किलोमीटर. रनथॉन के मार्ग में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल कलाकारों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. यह दौड़ कैंसर से बचाव के प्रति जागरुकता के लिए आयोजन किया गया था. उद्घाटन के मौके पर देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा, एसबीआइ के डीजीएम बीआर आचार्य, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंदजी महाराज व डालमिया सीमेंट के झारखंड सेल्स हेड समीर एरिक लॉरेंस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन समिति की ओर से सभी प्रतिभागी आकर्षक टी-शर्ट में देवघर की सड़कों पर दौड़े.

Undefined
देवघर रनथॉन : शहर में दौड़े 10 हजार से अधिक लोग, गोड्डा सांसद बोले- जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण आपका प्रयास 2

रनथॉन मार्ग में 20 जगहों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूर्वी क्षेत्रीय संस्कृति केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कलाकारों ने रनथॉन मार्ग में 20 स्थानों पर लोक संस्कृति व नृत्य प्रस्तुत कर देवघर को महोत्सव के रंगों में रंग दिया. इसमें जी-20 की झलक दिखी. रामकृष्ण मिशन में कोलकाता से आये कलाकार, डॉल्फिन डांस एकडेमी तथा मीरा-डी के कलाकारों ने दौड़ शुरू होने से पहले वार्मअप डांस कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. वहीं दूसरी ओर देवघर के लोगों व कई संस्थाओं के लोगों ने 20 से अधिक जगहों पर धावकों को पानी, जूस, बिस्कुट वितरित किये.

पहले 12 धावकों ने 30 से 40 मिनट के अंदर पूरी की दौड़

पुरुष वर्ग की दौड़ में पहले 12 स्थानों पर आये धावकों ने 30 से 40 मिनट के अंदर 10.5 किमी की दौड़ पूरी कर ली. रनथॉन में पहले स्थान पर रहे अनुपम महतो, खड़गपुर (प. बंगाल) को प्रथम पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये और ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर रहे गिरिडीह के पवन कुमार सिंह को 15 हजार रुपये व तीसरे स्थान पर रहे बैरकपुर (प. बंगाल) के ऋषिकेश चक्रबर्ती को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी दिये गये. वहीं सात अन्य विजेताओं दीपक कुमार महतो हजारीबाग, टिंकू कुमार आर्यन जमुई, संतोष कुमार जामताड़ा, सुलभ चन्द्र बलिया (यूपी), जानकी कुमार साह देवघर और श्यामदेव चौड़े गोड्डा को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किये गये.

Also Read: सारठ में बरमसिया से महेशलिट्टी के बीच पुलिया बनने से 10 गांवों के लोगों को होगी सुविधा

महिला वर्ग की विजेताओं ने 25 से 40 मिनट में पूरी की दौड़

महिला वर्ग की विजेता प्रतिभागियों ने 5.5 किमी की दूरी 25 से 40 मिनट में दौड़ पूरी की. महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर गिरिडीह की संघमित्रा मेहता, द्वितीय स्थान पर रानीगंज (प.बंगाल) की श्यामली सिंह व तृतीय स्थान पर देवघर जिले के करौं की निवासी मनाली सिंह रही. इन्हें क्रमश: 20 हजार, 15 हजार व 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं सात अन्य विजेताओं को पांच-पांच हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इनमें बलिया (यूपी) की नेहा यादव, मैथन की अनिता दास, चतरा की आशा कुमारी, बलिया (यूपी) की स्नेहा यादव, कोलकाता की सबीना खातुन, रानीगंज की एकता गुप्ता व बलिया (यूपी) की ज्योति राजभर शामिल हैं.

सांसद और उनकी पत्नी ने बांटे पुरस्कार

रनथॉन के प्रथम 10 प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह सांसद डॉ निशिकांत दुबे व उनकी पत्नी अन्नुकांत दुबे तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्रदान किये. वहीं आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में सांसद ने आयोजन में विशेष सहयोग करने के लिए डालमिया सीमेंट, आरके मिशन, एसबीआइ व केंद्रीय लोक संस्कृति विभाग को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

आपका प्रयास जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण : सांसद

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रतिभागियों व विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप जीत रहें हो या हार रहें, वह मायने नहीं रखता, बल्कि आपका प्रयास ही जीत की ओर बढ़े कदम को दिखाता है. सभी बड़े और सफल लोगों की सफलता की शुरुआत संघर्ष और लगातार प्रयास से ही शुरू हुई थी. हमारा देवघर तेजी से भारत के बड़े और आकर्षक शहरों में से एक होने की ओर अग्रसर है. देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एग्रीकल्चर और डेयरी कॉलेज, फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट, आरके मिशन जैसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान यहां हैं. आप पढ़ें, खेलें और जीवन में दौड़ते चले जाएं. मुझे तब खुशी होगी, जब हमारे देवघर के बच्चे किसी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या विश्व की किसी बड़ी कंपनियाें के सीइओ व अन्य बड़े पदों पर नजर आयें. पीएम मोदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है तथा पूरा विश्व भारत को सम्मान से देख रहा है. आज भारत को जी-20 के नेतृत्व का अवसर मिला है. यह बड़ी बात है. आज सांसद खेल महोत्सव के रूप में आयोजित उड़ान-3 रनथॉन से मैं काफी रोमांचित हूं. देवघर के लोगों व यहां के नागरिक संगठनों का सहयोग प्रशंसनीय है. सांसद ने कहा कि रनथॉन में प्रतिभागियों से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा हुई राशि के अलावा इसकी दोगुनी राशि वे कैंसर जागरुकता के लिए सहयोग के रूप में देंगे.

Also Read: Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बारिश से लुढ़का तापमान, फिर होने लगा ठंड का एहसास

आयोजन में इन्होंने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर सारिका साह, आनंद साह, पीयूष जायसवाल, शेषाद्रि दुबे के साथ रोटरी क्लब देवघर के अध्यक्ष मनीष धानुका व अन्य सदस्यों के अलावा इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व सदस्य, युवा मोर्चा के अभय आनंद झा व उनकी टीम, संथाल परगना चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, रेडक्राॅस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, मुकेश पाठक, बीरेन्द्र कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी, जी ग्रुप के सदस्य, बिपिन मिश्रा, शिवा फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि शेखर जोशी और उनकी टीम, डॉलफिन डांस के अजित केशरी व टीम, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेम कुमार, एसडी मिश्रा सहित कोर कमेटी के सदस्यों ने आयोजन को अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें