23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News: सीता कल्याणम् के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति

Deoghar News: रिखियापीठ में 5 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति सीता कल्याणम् के साथ हो गयी. सुबह में स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी ने कन्या पूजन की.

Deoghar News|रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति सीता कल्याणम् के साथ हो गयी. सुबह में स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी ने कन्या पूजन की. कन्याओं का श्रृंगार कर भोजन कराया गया. कन्याओं काे वस्त्र व अन्य सामग्री दी गयी. दोपहर में काशी के पंडितों द्वारा बसोधारा के जरिये शतचंडी महायज्ञ का की पूर्णाहुति की गयी, उसके बाद सीता पंचमी के अवसर पर राम-सीता की प्रतिमूर्ति का स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्ससंगी जी की उपस्थिति में विवाह कराया गया.

Deoghar News Rikhiyapeeth 4
श्रीराम और माता जानकी के विग्रह लेकर जाते संन्यासी. फोटो : प्रभात खबर

शतचंडी महायज्ञ के 30 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य यजमान केके गोयनका व उनके पुत्र श्रीकांत गोयनका को स्वामी सत्संगीजी द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि कन्या पूजन साक्षात देवी मां की आराधना है. कन्याओं की आराधना देवी व माता के रूप में होती रही है. रिखिया में सेवा, प्रेम व दान का सबसे बड़ा साकार रूप कन्या पूजन है. गांव की इन कन्याओं का श्रृंगार व पूजन प्रेम की भक्ति को जागृत करता है.

Deoghar News Rikhiyapeeth 2
श्रीराम-जानकी विवाह के अवसर पर आदिवासी नृत्य. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि सेवा, प्रेम, दान का संदेश स्वामी सत्यानंद जी ने रिखिया से पूरी दुनिया को दिया है. सेवा, प्रेम व दान का जोत हर व्यक्ति में जलनी चाहिए, मन हमेशा प्रसन्न रहेगा. रिखियापीठ हमेशा ईश्वर की भक्ति के साथ-साथ दूसरों की सेवा का संदेश देता है. अनुष्ठान के दौरान स्वामी निरंजनानंद जी ने स्वामी सत्संगी जी को मुकुट पहनाकर 30 वर्षों की इस महायज्ञ के सफल संचालन का श्रेय दिया.

Deoghar News Rikhiyapeeth 1
रिखिया पीठ आश्रम में श्रीराम-जानकारी विवाह. फोटो : प्रभात खबर

आदिवासी नृत्य व बैंड-बाजा के साथ आयी श्री राम की बारात

Deoghar News Rikhiyapeeth 3
Deoghar news: सीता कल्याणम् के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति 6

सीता कल्याणम् में राम-सीता विवाह से धूमधाम से हुई. श्री राम की बारात फूलों से सजी गाड़ी से आयी. इस दौरान बारात में गांव की आदिवासी महिलाओं ने नृत्य किया व बैंड-बाजा व पारंपरिक ढोल के साथ बारात का स्वागत किया गया. विवाह के उपरांत स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी श्री राम व सीता की प्रतिमूर्ति वाहन में साथ लेकर अखाड़ा गये. अनुष्ठान में स्वामी निरंजानंद व स्वामी सत्संगीजी ने एक-दूसरे को फूलों से अभिवादन किया. रिखियापीठ में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक योग पूर्णिमा उत्सव भी मनाया जायेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel