13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के फौजदारी दरबार में अढ़ैया मेला को लेकर उमड़ी भक्तों की भीड़, 55 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

देवघर के बासुकिनाथ में अढ़ैया मेला शुरू हो गया है. कृष्ण द्वितीया सोमवारी पर 55 हजार भक्तों ने फौजदारीनाथ की पूजा की और हर-हर महादेव के जयकारे लगाये. पंडितों ने दूध व गंगाजल से भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महादेव का अभिषेक किया.

Deoghar news: रिमझिम बारिश के बीच बाबा फौजदारीनाथ दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही. बासुकिनाथ में अढ़ैया मेला शुरू हो गया है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार आश्विन, कृष्ण द्वितीया सोमवारी पर 55 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. मंदिर पुजारी ने बाबा फौजदारीनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की.

भक्तों ने शिवगंगा में लगाई डुबकी

सुल्तानंगज उतरवाहिनी गंगा से पैदल गंगाजल लाकर भक्त भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं. पंडितों ने दूध व गंगाजल से भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महादेव का अभिषेक किया. चार बजे सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद पुजारी ने गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ की सरकारी पूजा की. उसके बाद भक्तों के लिए गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. पुजारी के द्वारा फुलेल, ईत्र, घाम चंदन, दूध, दही, घी, शक्कर, फल-फूल, मधु, धोती, साड़ी, जनेऊ आदि शिवलिंग पर अर्पित किया गया.

शिवगंगा में डुबकी लगा, भोलेनाथ को चढ़ाया जल

भक्तों ने शिवगंगा में डुबकी लगा कर बाबा भोलेनाथ की पूजा की. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. भक्तों की कतार संस्कार भवन, फलाहारी धर्मशाला तक सिमटी रही. भादो पूर्णिमा के बाद मंदिर निकास गेट से श्रद्धालुओं के मंदिर प्रांगण प्रवेश पर थोड़ी छूट दी गयी है. अढ़ैया मेला में जमुई, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, बांका, भागलपूर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत मिथिलांचल व पंचकोशीय क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भोलेनाथ के भक्तों का जमावड़ा लगता है.

कार्यपालक पदाधिकारी ने की निगरानी

अढ़ैया मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति बनी हुई है. भादो पूर्णिमा के बाद मंदिर निकास गेट से श्रद्धालुओं के मंदिर प्रांगण प्रवेश पर थोड़ी छूट दी गयी है. मंदिर प्रभारी सह कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी की मदद से मंदिर गतिविधियों पर नजर बनाये रखा. मंदिर संस्कार भवन हाथी गेट से श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध होकर प्रवेश कराया. पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने बताया कि अढ़ैया मेला के भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति बनी है. श्रद्धालुओं के सुविधार्थ माइकिंग की भी व्यवस्था की गयी है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मंदिर में भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा यातायात व्यवस्था सुढृढ़ करने के लिये तीन दर्जन से अधिक जवान एवं महिला पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें